Madhubani News : दूसरे परदेश से आ रहे युवक से लूटपाट, हथियार संग आरोपी धराया

पुलिस ने बीती रात जगतपुर गांव से कट्टा व तीन कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | October 24, 2025 9:51 PM

फुलपरास.

पुलिस ने बीती रात जगतपुर गांव से कट्टा व तीन कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा. हथियार के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान अमौजा बेल्हा निवासी अवनीश कुमार सिंह के रूप में हुई. यह जानकारी शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने दी. वे अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक प्रेसवार्ता की. बताया कि फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर काली मंदिर के आसपास से उत्कर्ष कुमार सिंह अमौजा बेलहा गांव निवासी अपने फुफेरा भाई के साथ दूसरे प्रदेश से अपने घर छठ पूजा मानने के लिए आ रहा था. उस स्थल पर अवनीश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह,सत्यम सिंह व एक अन्य ने उसके साथ मारपीट कर बाइक व नकद लूट ली. जिसकी शिकायत पुलिस से गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने अपने गश्ती दल को तत्काल घटनास्थल पर भेज दिया, जहां से अवनीश कुमार सहित सभी अपराधी भागने लगा तभी गश्ती दल व एसएसटी टीम ने अवनीश कुमार सिंह को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस व एक मोबाइल मिला. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में झंझारपुर जेल भेज दिया. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य,पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार सिंह भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है