Madhubani News : पूजा समिति के अध्यक्ष से 55 हजार की लूट

दलित उद्धारक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह से अपराधियों ने हथियार के बल पर 55 हजार रुपये लूट लिए.

By GAJENDRA KUMAR | October 3, 2025 11:06 PM

लखनौर. थाना क्षेत्र के परमेसरा गांव में शुक्रवार की रात दलित उद्धारक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह से अपराधियों ने हथियार के बल पर 55 हजार रुपये लूट लिए. अध्यक्ष ने बताया कि वह यह राशि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को भुगतान करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया. बैग में 55 हजार रुपये नकद थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों ने विद्यालय परिसर स्थित संस्थापक की मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है