Madhubani News : मंदिर में डकैतों का धावा, आठ मुकुट व एक लाख रुपये ले गये

भेलवा टोल में राधाकृष्णन परनामी मंदिर सहित एक घर में शनिवार की देर रात करीब एक दर्जन अपराधियों ने डाका डाल कर लूटपाट की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:20 PM

लखनौर (मधुबनी).

थाना क्षेत्र के भेलवा टोल में राधाकृष्णन परनामी मंदिर सहित एक घर में शनिवार की देर रात करीब एक दर्जन अपराधियों ने डाका डाल कर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने मंदिर के पुजारी से पिस्टल के भय पर एक लाख नकद सहित चांदी के आठ मुकुट, मंदिर के मुख्य पुजारी की पत्नी के कान की बाली सहित अन्य सामान लूटा. वहीं, बगल के एक घर में भी अपराधियों ने लूटपाट की. करीब पंद्रह से बीस लाख रुपये के जेवरात की लूट की संभावना जतायी गयी है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधी राधाकृष्णन परनामी मंदिर में प्रवेश किया. बदमाशों ने पुजारी राज कुमार महतो को रूम में जगाकर छाती पर पिस्टल सटा दी. मंदिर का ताला खोलने को कहा. ताला खोलने में विलंब किया, तो अपराधियों ने लोहा के रॉड से पुजारी को पीटा. फिर सहायक पुजारी ने डरकर ताला खोल दिया. अपराधी मंदिर से चांदी के आठ मुकुट लूट लिये. इसके बाद मुख्य पुजारी बज्रकिशोर के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे एक लाख रुपये ले लिये. डकैतों ने पुजारी की पत्नी प्रमीला देवी के कान से बाली छीन ली. इससे उनका कान कट गया.

15 लाख का आभूषण ले गये

मंदिर में लूटपाट के बाद डकैतों ने बगल में स्थित गणेश महतो के घर पर धावा बोला. दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. गृहस्वामी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. घर से 15 लाख से अधिक का जेवर लूट लिया. मंदिर के पुजारी ने बताया है कि सभी अपराधी भोजपुरी भाषा में बात कर रहे थे. सभी नकाबपोश और हाफ पेंट पहने थे. लूटपाट के बाद अपराधी भाग गये. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी पवन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, लखनौर थाना के अपर पुलिस अवर निरीक्षक रविरंजन एवं झंझारपुर आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पहुंचे. मामले की जांच की. डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर से आभूषण लूट लिया. बगल के घर से जेवरात वगैरह लूटा है. जांच की जा रही है. जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है