Madhubani News :फुलहर गिरिजा स्थान का होगा कायाकल्प: पर्यटन मंत्री ने ₹32 करोड़ की योजना का किया भूमि पूजन

फुलहर स्थित 'बाग तड़ाग' के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:16 PM

Madhubani News : हरलाखी (मधुबनी).

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री हरि सहनी (अरुण शंकर प्रसाद) ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रभु श्रीराम और माता जानकी की प्रथम मिलन स्थली, फुलहर स्थित ”बाग तड़ाग” के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया. इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी नेपाल के जनकपुर धाम से आए साधु-संत, सीतामढ़ी चरौत के महंत व भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु बने.रामायण सर्किट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा कार्यक्रम को संबोधित कर मंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम और माता जानकी की मर्जी के बिना संसार में कुछ भी संभव नहीं है. उन्होंने खुशी जाहिर कर कहा कि वर्षों से उपेक्षित इस पावन भूमि को अब रामायण सर्किट से जोड़कर नया स्वरूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसे पर्यटन स्थल घोषित किया था, जिसके विकास के लिए 32 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. इस राशि से यहां बुनियादी सुविधाओं और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर्षित होंगे.

डबल इंजन सरकार में धर्मस्थलों का विकास मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश की ”डबल इंजन” सरकार सभी प्रमुख धर्मस्थलों के पुनरुद्धार के लिए संकल्पित है. कल्याणेश्वर स्थान का भी जीर्णोद्धार जल्द होगा और वहां ”परिक्रमा यात्रा” के सभी स्थलों के दर्शन एक ही जगह संभव हो सकेंगे. उन्होंने जल्द ही ”कल्याणेश्वर महोत्सव” आयोजित करने और विलुप्त होती कला-संस्कृति को पुनर्जीवित करने की घोषणा भी की.

भव्य स्वागत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम समारोह में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सहित गणमान्य लोगों ने अतिथियों को पाग, दोपटा और माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक शशांक शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधायक रामअशीष यादव और कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे. सुरक्षा की दृष्टि से बेनीपट्टी एसडीपीओ के नेतृत्व में हरलाखी पुलिस बल मुस्तैद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है