Madhubani News : कमला नदी के तटबंध तक जाने वाली सड़क जर्जर

प्रखंड की महरैल पंचायत स्थित वार्ड 6 में आरइओ सड़क से कमला नदी तटबंध तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 28, 2025 11:16 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड की महरैल पंचायत स्थित वार्ड 6 में आरइओ सड़क से कमला नदी तटबंध तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. जिस कारण ग्रामीणों को पैदल चलने में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. पीसीसी सड़क निर्माण के दो वर्ष ही हुए है. सड़क काफी जर्जर हो गया है. सड़क से गिट्टी उखड़कर इधर- उधर फैल गया है. योजना बोर्ड के अनुसार षष्टम राज्य वित्त योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 19 लाख 63 हजार की राशि से मिट्टीकरण खरंजाकरण और पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. सड़क निर्माण के अभी दो साल भी नहीं हुए हैं, कि सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है. ग्रामीण किशोर झा ने कहा कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है. खरंजा आधा- अधूरा है. तीन इंच से भी कम ढलाई की गई है. बीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर चुके है. बीपीआरओ रोहित विक्रांत ने कहा कि जांच कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है