Madhubani : पेयजल की समस्या से परेशान लोगों का सड़क जाम

पेयजल की समस्या से परेशान सप्ता के लोगों ने मंगलवार को मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग पर आरके कॉलेज के निकट तकरीबन दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 10:04 PM

Madhubani : मधुबनी . पेयजल की समस्या से परेशान सप्ता के लोगों ने मंगलवार को मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग पर आरके कॉलेज के निकट तकरीबन दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष भी उनलोगों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ा था. बगल के तालाब से पानी लाकर घर का काम किया करते थे. लेकिन तालाब को भी भर दिया गया है. इस वर्ष भी गर्मी का मौसम आते ही लोग पेयजल की समस्या से परेशान हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार नगर निगम के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से पेयजल संकट दूर करने के लिए आवेदन भी दिया. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जो लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही रहिका थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोंगों को समस्या का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया. वहीं नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भेजा गया. तब जाकर लोगों का आक्रोश कम हुआ और सड़क पर से जाम हटा. सड़क जाम करने वालों में फहीम बकर शमीम अकरम, निशांत कल्लू मुखिया, यास्मीन परवीन, जहाना खातून, रिजवाना खातून, रेहाना खातून, नासरीन खातून, नसीम अहमद, अरुण पटवा, अरुण साह, ललित साह भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है