मधुबनी और भोजपुर में सुबह-सुबह सड़क हादसा, चार बाइक सवारों की मौत, दो घायल

शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना भोजपुर जिले की है, जबकि दूसरी घटना मधुबनी की है. भोजपुर में एक बाइक पर सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया है. वहीं मधुबनी में दो बाइकों के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 9:46 AM

पटना. शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना भोजपुर जिले की है, जबकि दूसरी घटना मधुबनी की है. भोजपुर में एक बाइक पर सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना इलाके के नारायणपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है. दोनों अरवल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट कर वापस गांव जा रहे थे.

NH 227 पर दो बाइकों में भीषण टक्कर

सड़क हादसे की दूसरी घटना मधुबनी में हुई है. इसमें दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के NH 227 के कमलाबारी पेट्रोल पंप के पास की है. टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

दो की मौके पर हुई मौत

दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. घायलों को अनुमंडल अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

ट्रेन पकड़ने जा रहे थे यात्री

अपाचे बाइक लदनिया से जयनगर तेज गति से आ रहा था. वही एक स्कूटी से 3 व्यक्ति सवार होकर सिमरिया जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपाचे और स्कूटी की सीधी टक्कर हुई है जिसमें दो व्यक्ति की मौत हुई है और दो व्यक्ति घायल हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version