Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच खिली धूप, जानें मकर संक्रांति के बाद कैसा रहेगा मौसम
Bihar Ka Mausam: पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे की मार झेल रहे बिहार के लोग को मौसम ने थोड़ी राहत दी है. खिली-खिली सुनहरी धूप ने 'कोल्ड डे' के शिकंजे को ढीला कर दिया है.
Bihar Ka Mausam: कई दिनों तक घने कोहरे और कोल्ड डे की मार झेलने के बाद बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है. सुबह भले ही कोहरा लोगों की राह रोक रहा हो, लेकिन दिन चढ़ते ही खिलती धूप ठंड के तेवर ढीले कर रही है.
पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया तक लोगों को लंबे समय बाद सर्दी के बीच गुनगुनी धूप का सुख मिला है. IMD के अनुसार 18 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय राहत बनी रह सकती है, हालांकि रात की ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली.
सुबह कोहरा, दोपहर में राहत और शाम को फिर कंपकंपी
बिहार में मौसम एक खास पैटर्न पर चल रहा है. सुबह के समय घना कोहरा विजिबिलिटी को बेहद कम कर दे रहा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, कोहरे की चादर छंटती जाती है और धूप निकलते ही लोगों को ठंड से बड़ी राहत महसूस होती है.
शाम होते ही तापमान फिर गिरने लगता है और कनकनी बढ़ जाती है. यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.
18 जनवरी तक धूप से राहत की उम्मीद
IMD के अनुसार 18 जनवरी तक बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने के आसार अधिक हैं, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. हालांकि मौसम विभाग साफ कर चुका है कि तापमान में कोई बड़ा उछाल नहीं आएगा, बल्कि मामूली उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. इसका मतलब यह है कि ठंड पूरी तरह विदा नहीं हुई है, बल्कि उसने सिर्फ दिन में थोड़ी नरमी दिखाई है.
13 जनवरी को उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में सुबह के समय खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. हालांकि दिन में धूप निकलने से राहत मिल सकती है और कोल्ड डे जैसी स्थिति फिलहाल किसी भी जिले में नहीं रहेगी.
17 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर पूरे बिहार में देखने को मिल सकता है. इस दिन घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद कोल्ड डे की चेतावनी नहीं है. 18 जनवरी को पूरे राज्य में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है, जो इस बात का संकेत है कि लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिलती रहेगी.
रात की ठंड अब भी चुनौती बनी हुई
भले ही दिन में धूप राहत दे रही हो, लेकिन रात का तापमान अब भी लोगों को परेशान कर रहा है. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पूसा में दर्ज किया गया. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिन के तापमान की बात करें तो किशनगंज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि मुजफ्फरपुर में यह 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह अंतर साफ बताता है कि बिहार में ठंड ने अभी पूरी तरह से विदाई नहीं ली है.
अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा और पछुआ हवा का असर बना रहेगा. इससे ठिठुरन का अहसास बना रहेगा, हालांकि एक-दो दिन में पारे में हल्की बढ़ोतरी संभव है. 15 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है. फिलहाल बिहारवासियों के लिए राहत की धूप और रात की कंपकंपी, दोनों साथ-साथ चलती रहेंगी.
Also Read: Lohri 2026 Rashifal Effect: लोहड़ी पर क्यों इन राशियों को रहना चाहिए संभलकर? जानें ज्योतिष कारण
