Madhubani : कोसी और कमला नदी के जलस्तर में कमी से लोगों में राहत, भूतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी

कोसी एवं कमला नदी के जल स्तर में जहां कमी आई है. वही भूतही बलान नदी के जल स्तर में अभी भी वृद्धि जारी है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:45 PM

मधेपुर . कोसी एवं कमला नदी के जल स्तर में जहां कमी आई है. वही भूतही बलान नदी के जल स्तर में अभी भी वृद्धि जारी है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन लोगो की परेशानी कम नहीं हुई है. बाढ़ प्रभावित गढ़गांव, बासीपट्टी, बाकुआं सहित अन्य गांव के जिन लोगों के घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश किया था. अब पानी निकल गया है. हालांकि अभी भी बाढ़ से विस्थापित परिवार अपने घर नहीं लौटे है. बाढ़ प्रभावित गांव में पेयजल, पशु चारा आदि की समस्या अभी भी बनी हुई है. आवागमन की सुविधा के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना हुआ है. लोगो में अभी भी भय का आलम व्याप्त है. सरकार एवं प्रशाशन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की राहत बचाव कार्य नहीं किए जाने से लोगों ने काफी आक्रोश व्याप्त है. इधर भूतही बलान नदी के बाढ़ का पानी दुआलख, जानकीनगर, लिखा परसौनी, तेंगरहा, भरगामा आदि गांव में तबाही मचा रखी है. इन गांव के कई परिवारों के घर आंगन में पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी से कई परिवार विस्थापित होने की कगार पर है. बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव की किल्लत बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बचाव एवं राहत की मांग की है. कमला नदी के जलस्तर में भी कमी आने लगी है. नदी के जलस्तर में कमी आने से रहिका, नवटोलिया, रजौर, दर्जिया आदि गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है