Madhubani News : अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा की

अनुमंडल कार्यालय में अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्राची अपूर्वा के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 31, 2025 10:54 PM

जयनगर. अनुमंडल कार्यालय में अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्राची अपूर्वा के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी स्तर पर तैयारी चल रही है. मतदान और मतदाता सूची समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी साझा करने के लिए सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई हैं. उन्होंने बताया कि खजौली विधानसभा 33 क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 21 हजार 325 है. जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68 हजार 418 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार 903 है. जबकि तृतीय लिंग चार एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4950 है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक 1026 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है. इसी तरह 72 लोगों का नाम रद्द किया गया. 778 मतदाताओं के नाम को सुधार किया गया. उन्होंने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव में 33 खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर, बासोपट्टी एवं खजौली प्रखंडों के 13 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने एवं शुद्धिकरण को लेकर बीते दिनों बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बैठक में भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, माकपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राणा प्रताप सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेद्र महतों, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह एवं शैलेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है