Madhubani News : अफरातफरी के बीच शुरू हुआ राजस्व महा अभियान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को पंचायत सरकार भवन बेहट उत्तरी और बेहट दक्षिणी में जमीन से जुड़े कागजात प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.
लखनौर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को पंचायत सरकार भवन बेहट उत्तरी और बेहट दक्षिणी में जमीन से जुड़े कागजात प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा रही कि अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग अपने-अपने पंचायत भवन पर कागजात लेने पहुंचे थे. लेकिन स्थिति ऐसी हो गई कि बेहट उत्तरी के लोग बेहट दक्षिणी में और बेहट दक्षिणी के लोग बेहट उत्तरी पंचायत भवन में दस्तावेज की प्रति लेने की आपाधापी में लग गए. अंचल कार्यालय के कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम नजर आए. शिविर में सही व्यक्ति को कागजात नहीं मिलने पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला. बताया जाता है कि यह अभियान 16 अगस्त से 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक पंचायत में जमाबंदी की प्रति वितरण, त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार व बंटवारा नामांतरण जैसी कार्यवाही की जाएगी. इस संबंध में अंचल अधिकारी रितु सोनी ने कहा कि शिविर अभी प्रारंभ हुआ है, इसलिए जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक हल्का में पुनः शिविर लगेगा और सही व्यक्ति को कागजात उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
