Madhubani News : लौफा पंचायत में राजस्व महाअभियान द्वितीय शिविर का हुआ आयोजन
लौफा पंचायत स्थित सरकार पंचायत भवन में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया.
लखनौर. लौफा पंचायत स्थित सरकार पंचायत भवन में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीआइ अमित कुमार ने की. मौके पर कर्मचारी संजय कुमार, मुकेश कुमार एवं वसुघा केंद्र के डाटा ऑपरेटर भी मौजूद रहे. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने कागजात जमा करने पहुंचे. लोग शांतिपूर्वक पंक्ति में लगकर आवेदन जमा करते नजर आए. सीआइ अमित कुमार ने बताया कि शिविर में चार प्रकार के आवेदन लिए जा रहे है. जमाबंदी में त्रुटि सुधार, ऑनलाइन में छुटे जमाबंदी, बंटवारा संबंधित आवेदन एवं उत्तराधिकार (सक्सेशन) से जुड़े मामले. यदि किसी का जमाबंदी ऑनलाइन में छुट गया है, तो उसे बिहार भूमि. गंव. इन पोर्टल से निकालकर भी जमा कर सकते हैं. मौके पर पूर्व मुखिया नजमूल हौदा, संजय कुमार लाल दास, संतोष पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में रैयत मौजूद थे. पूर्व मुखिया नजमूल हौदा ने कहा कि रैयतों को अभी तक दाखिल-खारिज, खाता संख्या, खेसरा संख्या और जमाबंदी नंबर जैसी बुनियादी जानकारी नहीं होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई लोगों को अब तक जमाबंदी की प्रति भी उपलब्ध नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
