Madhubani News : सेवानिवृत्त एसडीओ ने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की

बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी विमल कुमार मंडल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.

By GAJENDRA KUMAR | August 24, 2025 10:40 PM

झंझारपुर. बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी विमल कुमार मंडल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. दुर्गीपट्टी में स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामफल मंडल के पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के समक्ष अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विमल कुमार मंडल ने जदयू का दामन थामा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के लिए काफी अच्छा काम किया है. कहा कि वह प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन-चार साल यूं ही भटकते रहे. अब अति पिछड़ा समाज के लिए काम करने वाले नीतीश कुमार के समर्थन में अपना भी कुछ योगदान देना जरूरी है. जदयू जॉइन करते समय उनके साथ स्वतंत्रता सेनानी परिवार के मटियारी निवासी गोपाल कृष्ण गुरमैता, घोघरडीहा निवासी विजय कुमार, नरपत नगर गांव के अरुण मंडल, फारबिसगंज के जयशंकर झा, अमित रंजन, मिथिलेश मंडल, अररिया संग्राम के रामसेवक मंडल, झंझारपुर के रामचंद्र राम, नवानी के जयनाथ मंडल, नवानी के जोगेंद्र मंडल, परसा के डोमी सदाय, सर्व सीमा के रविंद्र मंडल, बिस्टॉल के अर्जुन मंडल, संग्राम के भोला पासवान सहित कई अन्य लोगो ने एक साथ जदयू का दामन थामा है. उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त विमल कुमार मंडल का झंझारपुर से खास रिश्ता रहा है. वह यहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में काफी चर्चित रहे थे. अंचल अधिकारी के प्रभार में भी उन्होंने यहां काम किया. उसके कई वर्षों बाद वह झंझारपुर में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पहुंचे. झंझारपुर के मेडिकल कॉलेज की जमीन अधिग्रहण को लेकर उनके द्वारा किए गए प्रयास की काफी लोग सराहना करते हैं. उनके जदयू ज्वाइन करने पर जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, सुधीर राय, राम नरेश चौपाल, राम नारायण राय, मुंन्ना भंडारी सहित कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है