Madhubani News : बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | October 14, 2025 10:13 PM

बिस्फी. सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बासित ने की. मौके पर चिकित्सकों, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, यूनिसेफ के जिला प्रमुख प्रमोद झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित, बीएचएम राजेश कुमार, बीसीएम संतोष कुमार, अविनाश कुमार तथा डब्लूएचओ से नंदकिशोर को सम्मानित किया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम सुधा कुमारी, जीएनएम रंजन कुमारी, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, मोशिन खान, तथा कुमकुम कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर चिकित्सकों, एएनएम सहित अन्य कर्मियों को उत्साहवर्धन एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप सम्मानित किया गया. मौके पर सुनील कुमार चौधरी सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है