Madhubani News : लंबित मामलों का समय पर निबटारा करें : एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को एसडीपीओ अमित कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए मासिक कांडों की समीक्षा की
फुलपरास. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को एसडीपीओ अमित कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए मासिक कांडों की समीक्षा की. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से वारदात न हो उसके लिए अभी से कार्रवाई प्रारंभ कर दें. साथ ही आने वाले समय में इंद्र पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा जैसे त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र में चौकसी बरतें. अपराध गोष्ठी में सीमा क्षेत्र में गश्ती तेज करने, सभी लंबित मामलों का समय पर निबटारा करने, दीवा व रात्रि गश्ती तेज करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, फरार वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष शुभम कुमार, अंधरामंठ थानाध्यक्ष विजय पासवान, नरहिया थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी, खुटौना धीरज कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
