Madhubani: खजौली रेलवे स्टेशन पर खुलेगा आरक्षण काउंटर

रेल विभाग के डीसीआई ने सोमवार को खजौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By RANJEET THAKUR | August 25, 2025 5:56 PM

खजौली .खजौली रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट आरंक्षण काउंटर खुलने की संभावना बढ़ गई है. रेल विभाग के डीसीआई ने सोमवार को खजौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने खजौली रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट कांउटर के लिए स्थल का चयन किया. स्टेशन स्थित नव निर्मित भवन को चयन किया गया है. जिसकी साफ-सफाई का का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने पर एक सप्ताह के भीतर आरक्षण काउंटर खुलने की प्रवल संभावना व्यक्त की. उन्होंने यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एनटीएस (नेशनल ट्रेन) इनक्वायरी सिस्टम) का भी शुभारंभ किया. इससे यात्री ट्रेन की वास्तविक स्थिति आसानी से जान सकेंगें. खजौली रेलवे स्टेशन पर पार्किग की सुविधा नही थी. जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी. पार्किग की सुविधा के लिए भी उन्होंने स्थल चयन किया है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, बैठने की सुविधा, पंखा की सुविधा नहीं रहने पर उन्होंने स्टेशन मास्टर पर बिफर गये. फटकार लगाते हुए इसकी सुविधा दुरूस्त रखने का निदेश दिया. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद ने हांजीपुर जीएम कार्यालय में मिलकर खजौली स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए रेल टिकट काउंटर खोलने सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका जांच करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है