Madhubani News : जिले के 112 विद्यालयों में 1690 इंटरमीडिएट छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड
इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए जिले के 112 इंटर स्तर का शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के 1690 विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है.
मधुबनी.
इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए जिले के 112 इंटर स्तर का शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के 1690 विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. पोर्टल पर डमी सूचीकरण कार्ड नहीं अपलोड हुआ तो ये विद्यार्थी इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी है. बोर्ड ने डमी सूचीकरण कार्ड को समिति की वेबसाइट पर 8 सितंबर तक अपलोड करने को कहा है. बोर्ड ने कहा है कि वैसे विद्यार्थी जिनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अभी तक समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है वे रजिस्ट्रेशन कार्ड पोर्टल से डाउनलोड कर अभिभावक और अपना हस्ताक्षर कर 8 सितंबर तक पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा से वंचित रह सकते हैं छात्रजिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमीसूचकरण
कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा उनका मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा.
एवं ऐसे विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा आवेदन भरने से वंचित कर दियाजाएगा. परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा. इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी.शिक्षण संस्थान के साथ बैठक करने का निर्देश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि अपने अधीनस्थ ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक शीघ्र बुला कर हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
