Madhubani News : आरएन कॉलेज पंडौल में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता आयोजित

जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता आरएन कॉलेज, पंडौल में मंगलवार को आयोजित हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 19, 2025 10:50 PM

मधुबनी. जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता आरएन कॉलेज, पंडौल में मंगलवार को आयोजित हुई. रेड रन स्पर्धा के आयोजन के लिए आरएन कॉलेज, पंडौल को नोडल कॉलेज बनाया था. बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आयोजित रेड रन प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी एवं बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने कॉलेज परिसर में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई. प्रतियोगिता में आरएन कॉलेज पंडौल की सभी पांच छात्रा उषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी एवं विभा कुमारी ने क्रमशः प्रथम दूसरा तीसरा चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में आरएन कॉलेज पंडौल के छात्र रौशन कुमार यादव को प्रथम स्थान एवं इसी कॉलेज के विकास कुमार को द्वितीय स्थान, राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीएमबी कॉलेज ड्योढ़ घोघरडीहा के छात्र दीपक कुमार ने चौथा एवं आरएन कॉलेज पंडौल के छात्र रितिक रोशन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को रैंक प्रमाण पत्रों के साथ 10-10 पुस्तकें दी गयी. इन पुस्तकों में भाषण कला, व्यक्तित्व विकास, टीम लीडरशिप और सामान्य ज्ञान से संबंधित सामग्री शामिल था. सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया. बिहार एड्स कंट्रोल बोर्ड पटना के समन्वयक अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता बिहार के सभी जिले में आयोजित की जा रही है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त को पटना में होगा. साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 9 सितंबर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित होगा. प्रतियोगिता में आरएन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी एवं बीएम कॉलेज रहिका की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अदिति भारती मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है