Madhubani News : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली साइकिल रैली

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई.

By GAJENDRA KUMAR | June 3, 2025 10:11 PM

झंझारपुर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रखंड कार्यालय से आसपास के क्षेत्र की ओर रवाना किया. जागरूकता रैली में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचल अधिकारी रितु सोनी, बीपीआरओ रूपेश राय, थानाध्यक्ष कार्तिक भगत के साथ अन्य अधिकारी और कर्मी शामिल हुए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए युवा मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांगजन एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण के प्रति भी उत्तरदाई बनाना है. जिससे कि वह एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सके. रैली में वोट फ़ॉर अर्थ, वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी, साइकिल चलाओ मतदान बढ़ाओ, हर वोट गिना जाएगा, हर पेड़ बचाया जाएगा, हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ, स्वस्थ लोकतंत्र हरा पर्यावरण आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है