Madhubani News : प्रखंड में रक्षाबंधन पर्व की रही धूम
प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया.
कलुआही. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई. राखी, मिठाई और उपहार की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बहनों ने रंग-बिरंगी राखियां और सजावटी सामग्री खरीदकर अपने भाइयों की कलाई पर बांधने की तैयारी की. सुबह से ही घर-घर में उल्लास का माहौल था. बहनों ने स्नान-पूजन कर थाली सजाई, जिसमें राखी, रोली, अक्षत, दीपक और मिठाई रखी गयी. तय शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाया और दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की. बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार और जीवनभर रक्षा का वचन दिया. कलुआही चौक, पुरसोलिया, लोहा चौक, नरार, मलमल, और आसपास के गांवों में इस अवसर पर विशेष रौनक देखने को मिली. नरार के युवा मुखिया जितेद्र सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, विश्वास और सामाजिक एकता का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
