Madhubani News : 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में धूमधाम से मना रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए पर्व का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:35 PM

जयनगर. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जयनगर की ओर से की गई. परमात्मा अनुभूति भवन, बाबा पोखर, ब्रह्म स्थान, वार्ड नंबर 2 की सेंटर इंचार्ज रीना बहन, सहयोगी वी के सीमा बहन, वीके अमरेंद्र भाई तथा वीके राम पुकार भाई ने एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया. वहीं, 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, 20 वीं वाहिनी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडे, द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह, उप कमांडेंट विवेक ओझा, सहायक कमांडेंट नरेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक गणेश दास, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे. रीना बहन एवं उनकी टीम ने उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी और आत्मिक भाईचारे का संदेश दिया. वक्ताओं ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है. बल्कि समाज में प्रेम, सम्मान और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने नारी सम्मान, सुरक्षा एवं नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम में आपसी एकता और सौहार्द को बढ़ाने वाले गीत, संदेश और प्रेरणादायक विचार भी प्रस्तुत किए. सभी ने समाज में शांति, सद्भावना और सेवा की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है