Madhubani News : राहुल गांधी झंझारपुर के मोहना से कन्हौली तक की यात्रा, लोगों का किया अभिवादन

विधानसभा चुनाव से पहले कराये गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण यानी एसआइआर के खिलाफ ‘इंडिया की ओर से जारी मतदाता अधिकार यात्रा मंगलवार को झंझारपुर में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:17 PM

झंझारपुर. विधानसभा चुनाव से पहले कराये गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण यानी एसआइआर के खिलाफ ‘इंडिया की ओर से जारी मतदाता अधिकार यात्रा मंगलवार को झंझारपुर में हुई. फुलपरास के सिजौलिया में आयोजित अतिपिछड़ा जन संवाद कार्यक्रम के बाद सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी महगठबंधन दल के नेताओं के साथ झंझारपुर के मोहना चौक पर पहुंचे, जहां सर्मथकों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य नेताओं का स्वागत किया. वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव भी साथ थे. झंझारपुर में सड़क पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का जोश काफी था. राहुल गांधी एवं अन्य नेता हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उनके वाहन धीरे धीरे बढ़ती गई. वोट अधिकार यात्रा मोहना से चलकर राम चौक पहुंची. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपेन नेता का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया. रामचौक से सीधा कन्हौली एनएच 27 पर पहुंचे. जहां से सरिसब पाही एवं सकरी के लिए निकल गए. हालांकि झंझारपुर के लोग राहुल गांधी के एक शब्द सुनने के लिए बेताब दिख रहे थे. लेकिन वो सिर्फ अभिवादन कर निकल गये. सकरी में सभा को संबोधित करेंगे. सड़क पर वोटर अधिकार यात्रा के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे थे. महागठबंधन के कई नेता इस यात्रा में नजर आए. यात्रा के दौरान अररिया संग्राम में भी काफी लोग जुटे थे. वहां भी राहुल गांधी व अन्य नेताओं ने अविभादन किया. मालूम हो कि वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई थी, जो 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में एक मार्च के साथ समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है