Madhubani News : मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं : सीएस
सदर अस्पताल में मरीजों को सातों दिन चौबीस घंटे बेहतर चिकित्सा सेवा सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है.
मधुबनी.
सदर अस्पताल में मरीजों को सातों दिन चौबीस घंटे बेहतर चिकित्सा सेवा सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है. सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने अस्पताल प्रबंधक को सभी भर्ती वार्डों में सुबह शाम रूम फ्रेशनर का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ खुशनुमा वातावरण भी उपलब्ध होगा. सीएस ने चिकित्सक सहित स्टाफ नर्स को भर्ती मरीजों की बीमारी की जांच के बाद सही इलाज करने का निर्देश दिया. सीएस ने भर्ती मरीजों को बीमारी के अनुरूप दवा दी जा रही है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. सीएस ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज जिनका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं हो, उसे उचित कारण दर्शाते हुए रेफर करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि लक्षण के अनुरूप बीमारी का सही पहचान कर इलाज करें. उन्होंने कहा कि किसी मरीज के मुंह से खून आना, टीबी का लक्षण है या कुछ अन्य कारणों से हुआ है इसकी गहनता से जांच करें. सीएस ने प्रसव कक्ष, फीमेल वार्ड एवं इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.सुविधाओं को किया गया है सुदृढ़
सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल के लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी, एनआरसी, एसएनसीयू में मूलभूत सुविधाएं सहित मरीजों को मिलने वाली बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है. अस्पताल आने वाले मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच, दवा, डिजिटल एक्स-रे, हर्बल पार्क की स्थापना, साफ सफाई, पीने की पानी की व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, सभी वार्डों में रात्रि कालीन सेवा में भी स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों का रोस्टर बनाकर मरीजों को 24 घंटे सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. प्रत्येक वार्डों में रात्रि कालीन सेवा के तहत एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे अन्य पहलुओं पर भी कार्य किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल का गैप एसेसमेंट कर इसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है. अस्पताल में 80 नये थ्री सीटर स्टील चेयर लगाया गया है.सपोर्ट सर्विस को बेहतर करने पर होगा जोर : सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा को बेहतर करने के साथ सपोर्ट सर्विस को भी बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसमें सुरक्षा दृष्टिकोण से अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के मुताबिक मरीजों व उनके स्वजनों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, लांड्री की व्यवस्था, पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था के अलावा अन्य रख-रखाव को सुदृ़ढ़ किया गया है. साथ ही प्रसव कक्ष, एनएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी रूम एवं एम्बुलेंस में फोन कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
