Madhubani News : बेता ककरघट्टी गांव में सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क निर्माण नहीं करने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

By GAJENDRA KUMAR | October 15, 2025 10:50 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र की बेता ककरघट्टी गांव के दर्जनों मतदाता बुधवार को बेता राधे कृष्ण मंदिर से डाढ़ा गांव सीमा तक लगभग 3 किलोमीटर जर्जर सड़क निर्माण नहीं करने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. मामले को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी खजौली को ज्ञापन सौंपा है. बेता ककरघट्टी पंचायत के सरपंच रामानंद ठाकुर एवं समाजसेवी रासलाल पासवान ने बताया कि राधे कृष्ण मंदिर से डाढा गांव सीमा तक जर्जर सड़क रहने से राहगीर आये दिन दुर्घटना का शिकार बन रहे है. कहा कि इस जर्जर सड़क का टेंडर होने के बाद संवेदक 6 माह पूर्व सड़क पर बोर्ड लगाकर सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर फरार हो गया. सड़क पर उखड़े गिट्टी, रोड़ी एवं जल जमाव से लोगों को चलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कहा कि यदि इस जर्जर सड़क को 11 नवंबर से पूर्व संवेदक द्वारा सड़क निर्माण नहीं करने पर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर ग्रामीण तेजनारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रासलाल पासवान, गोड़ी राय, राम प्रकाश राम, कमलेश कुमार यादव, राजेश्वर राय, राजेंद्र सिंह, बैद्यनाथ राय, फूलदेव राय, अशोक कुमार पासवान, नथुनी सिंह, प्रदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है