Madhubani News : श्रीसाईं कॉलेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी के चित्र पर संस्थान के निदेशक आशुतोष कुमार यादव ने माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

By GAJENDRA KUMAR | October 4, 2025 10:28 PM

मधुबनी. गांधी जयंती के अवसर पर ओम श्री साईं कॉलेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में महात्मा गांधी के चित्र पर संस्थान के निदेशक आशुतोष कुमार यादव ने माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. श्रीआजाद ने कहा कि बापू के बताए रास्ता पर चलकर ही बेहतर देश बना सकते हैं. इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी विकास कुमार यादव, सूरज सहनी एवं संतोष कुमार ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. संस्थान के सचिव ने अपने कर्मचारियों से गांधी की सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलने व उनके जीवन को अनुकरण करने की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है