Madhubani News : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के अवसर पर निकली शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:22 PM

मधवापुर. प्रखंड की बासुकी बिहारी उतरी पंचायत स्थित परसा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर गांव का परिभ्रमण करते हुए बाबा पालकेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण स्थित पवित्र तालाब से जल बोझकर महायज्ञ स्थल पर पहुंची. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह महायज्ञ 21 फरवरी से प्रारंभ होगी. जो 27 फरवरी तक चलेगी. प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 9 बजे तक कथावाचक बेनु मोहन दास जी महाराज कथा वाचन करेंगे. इस क्रम में 26 फरवरी को महा शिवरात्रि पर कलाकारों द्वारा शिव विवाह की झांकी निकाली जाएगी. आयोजन को लेकर गांव व आसपास में लोग काफी उत्सुक हैं. आयोजन को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्र, वार्ड पंच नीतीश चौधरी, रामपदारथ ठाकुर, अनंत लाल मिश्र, कौशल किशोर ठाकुर, मुकुंद मिश्र, बद्रीनारायण ठाकुर, भोगेंद्र ठाकुर, रामप्रवेश चौधरी सहित सभी ग्रामवासी जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है