ऑपरेटर की हड़ताल से पेयजल के लिए परेशानी

प्रखंड की खुटौना पंचायत के लगभग सभी वार्डों में नल जल योजना बंद है.

By DIGVIJAY SINGH | March 25, 2025 10:07 PM

खुटौना . प्रखंड की खुटौना पंचायत के लगभग सभी वार्डों में नल जल योजना बंद है. पेयजल आपूर्ति बंद होने से राहगीर तथा स्थानीय लोगों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है. बता दें कि जलमिनार से पानी की सप्लाई करने वाले ऑपरेटर जल मिनार बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. यहां बताना आवश्यक होगा कि इस वर्ष औसतन वर्षा की कमी के कारण भूजल स्तर नीचे चला गया है. क्षेत्र की जनता अभी भी पानी की संकट से जूझ रहे हैं. खासकर जो लोग नल के जल पर ही निर्भर है. हड़ताल पर गये ऑपरेटर सामूहिक रूप से लिखित प्रतिवेदन बीडीओ गिरीश चंद्रा तथा सीओ विजय प्रकाश को भी दिया है. ऑपरेटरों का कहना है कि तकरीबन चार साल का मानदेय नहीं दिया गया है. कहा कि विगत दुर्गा पूजा, छठ तथा दिपावली पर्व से लेकर अभी तक भुगतान नहीं किए जाने के कारण बाध्य होकर हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं. ऑपरेटर मो. जीब्रील, दीपक कुमार, पिंकू कुमार, पुषपकला अवस्थी, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार तथा निरज कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि बकाया भुगतान होने तक हड़ताल जारी रहेगा. बीडीओ गिरीश चंद्रा ने बताया कि मामले की जानकारी ले रहें हैं. समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. पीएचईडी के जेई राजेश कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. इसका समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है