Madhubani News : विदाई समारोह में शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

रामकृष्ण कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (2023–25) के विद्यार्थियों विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 14, 2025 10:45 PM

मधुबनी. रामकृष्ण कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (2023–25) के विद्यार्थियों विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति में पूरे परिसर का वातावरण हषोल्लास से सराबोर रहा. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल थे. जो एक दूरदर्शी, नवोन्मेषी और प्रेरणास्पद शिक्षाविदों में है. उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की. समारोह में कॉलेज के अन्य विभागों के प्राध्यापक भी मंच पर उपस्थित रहे. भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शशिभूषण ने छात्रों को जीवन में धैर्य और निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी. उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मर्गूब आलम ने साहित्यिक सौंदर्य और मानवीय मूल्यों पर बल देते हुए संवेदनशील नागरिक बनने का आह्वान किया. डॉ. शहजाद मंजर ने आधुनिक शिक्षा पद्धति और नवाचार की भूमिका पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ. शाजिया रहमान ने विद्यार्थियों के प्रति अपने मातृवत स्नेह को व्यक्त करते हुए कहा कि यह विदाई भले ही औपचारिक हो, लेकिन शिक्षक और छात्र का रिश्ता आजीवन बना रहता है. मौके पर डॉ. संतोष कुमार चौधरी, डॉ. सुषमा चौधरी ने भी अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, समूह गान, कविता पाठ और भाषणों की श्रृंखला ने माहौल को संगीतमय और भावनात्मक बना दिया. धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की छात्रा अंजलि मिश्रा ने की. कार्यक्रम का संचालन रूचि रॉय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है