Madhubani News : बाल संसद के चुनाव में रुचि रानी चुनी गई प्रधानमंत्री
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खांजीपुर में शुक्रवार को अप्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से बाल संसद के लिए मतदान कराया गया.
मधुबनी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खांजीपुर में शुक्रवार को अप्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से बाल संसद के लिए मतदान कराया गया. जिसमें 89 प्रतिशत स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. शनिवार को मतगणना सम्पन्न हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रुचि रानी को 95 मत तथा विकास कुमार यादव को 37 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार रुचि रानी 58 मतों से विजयी हुई. इसी तरह उप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जूली कुमारी को 78 मत तथा आदर्श कुमार सिंह को 54 मत प्राप्त हुए. जूली कुमारी 24 मतों से विजयी हुई. विजयी दोनों उम्मीदवार को प्रधानाध्यापक सह निर्वाची पदाधिकारी विष्णु देव राम निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया. मौके पर प्रेक्षक डॉ. कपिल कुमार, दिलीप कुमार झा, संजय कुमार यादव, रेणु कुमारी, इंद्र रमण कुमार, रेखा कुमारी, मो. मोफिजुर रहमान, मो. शराफत अली, दिलीप प्रसाद एवं सभी रसोईया तथा छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
