Madhubani News : इंद्र पूजा की तैयारी जोरों पर, 4 सितंबर को निकलेगी कलशयात्रा

प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव में शुक्रवार को कदम पूजा के साथ ही 4 सितंबर से इंद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:24 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव में शुक्रवार को कदम पूजा के साथ ही 4 सितंबर से इंद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. पूजा के लिए व्यापक पैमाने पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.10 दिवसीय पूजा व मेला के लिए मैदान में रामझूला, ब्रेक डांस, आसमानी झूला के सामानों के साथ व्यवसायी पहुंच गए हैं. मीना बाजार के लिए दुकानदार अभी से दुकान लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. मूर्तिकार प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हुए हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष हुकुमदेव यादव ने बताया कि पूजा के सफल संचालन के लिए इस बार भी पिछले साल की कमेटी को जिम्मेदारी दी गयी है. कमेटी के सचिव राम स्वार्थ शर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ जीवेंद्र कुमार जीवन, संयुक्त सचिव ललन मंडल, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश्वर कामत, संरक्षक इंद्र देव लाल कर्ण, हीरा लाल यादव, युवा कार्यकर्ता अखिलेश पंजियार, मीडिया प्रभारी अभिजीत पासवान, पुजारी रामचंद्र साह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पूजा की सफलता के लिए जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है