Madhubani News : बेनीपट्टी में गणेश पूजनोत्सव की तैयारी शुरू

मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास गणेश पूजनोत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है.

By GAJENDRA KUMAR | August 24, 2025 10:21 PM

बेनीपट्टी. मुख्यालय के इंदिरा चौक के पास गणेश पूजनोत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. पूजनोत्सव को लेकर एक तरफ जहां आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर बाबा गणपति गजानंद, बाबा भोलेनाथ, मैया पार्वती, कार्तिक, लक्ष्मी व सरस्वती सहित अन्य देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा का भी निर्माण कराया जा रहा है. बोलबम गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजनोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालने के साथ की जायेगी. उसके बाद 28 अगस्त से 1 सितंबर तक गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह पार्थिव शिवपूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. पहली सितंबर की रात में छप्पन भोग लगाये जाएंगे और बधाई महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं 2 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव एवं महायज्ञ, 3 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव एवं सुंदरकांड और 4 सितंबर को गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह अग्नि स्थापना कर वैदिक परंपरा के अनुसार हवन व कुंवारी कन्या, बटुक, ब्राम्हण, संत सन्यासी महाभंडारा और महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. अंतिम दिन 5 सितंबर को श्री सत्यनारायण भगवान पूजन और संध्या में विसर्जन शोभायात्रा निकाल गणपति गजानंद सहित समस्त देवी देवताओं के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है