Madhubani News : अनटचेबल गॉड के लिए पुरस्कृत हुए प्रमोद प्रकाश

शिक्षक प्रमोद प्रकाश को कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार ललित कला अकादमी पटना द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में उनकी कलाकृति अनटचेबल गॉड के लिए पुरस्कृत किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 11:01 PM

मधुबनी. स्थानीय रामकृष्ण महाविद्यालय स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग में कार्यरत दृश्य कला विषय के शिक्षक प्रमोद प्रकाश को कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार ललित कला अकादमी पटना द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में उनकी कलाकृति अनटचेबल गॉड के लिए पुरस्कृत किया गया. राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सूबे के कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, सचिव प्रणव कुमार, निर्देशक रूबी कुमारी, संग्रहालय निदेशक रचना पाटिल एवं ललित कला अकादमी की सचिव अमृता प्रीतम ने किया. प्रमोद प्रकाश ने कहा कि इस कलाकृति में समाज के एक ऐसे वर्ग को प्रतिबिंबित किया गया है जो समाज की मुख्य धारा से अलग है. लेकिन उनकी अपनी एक अलग दुनिया है. जिसमें वे उत्साहपूर्वक विभिन्न परिस्थितियों से जुझते हैं. रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने प्रमोद प्रकाश का सम्मान करते हुए कहा कि यह क्षण पूरे महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला है. प्रमोद प्रकाश को बिहार सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाना उनकी लगातार मेहनत का परिणाम है. इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने कहा कि इस तरह की कलाकृति समाज के लिए प्रेरणादायी है. इसके अलावे डॉ. शशी भूषण कुमार, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. रूबी कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. पल्लवी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. विजय शंकर, डॉ. शहजाद मंजर, मनोज चौधरी, प्रभात कुमार, उमेश कुमार, आनंद कुमार, बैजनाथ, अभिषेक ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है