Madhubani : आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति ठप

रुद्रपुर पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों में 19 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप है.

By DIGVIJAY SINGH | April 28, 2025 10:19 PM

Madhubani : अंधराठाढ़ी . आंधी- तूफान व बारिश से रविवार की देर शाम ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कई घंटे ठप रही. रुद्रपुर पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों में 19 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप है. इसके कारण गांवों में रातभर अंधेरा छाया रहा. ननौर, नवनगर, रूद्रपुर, बरसाम, हरड़ी, भदुआर आदि गांव में जन जीवन अस्त व्यस्थ रहा. देर शाम आई तेज आंधी व बारिश से कई घरों के एस्बेस्टस सहित छप्पड़ उड़ गए. मोटर नहीं चलने से पीने के पानी के लिए लोग भटकते रहे. वही कुछ जगह पेड़ की डाली टूटकर गिर गई. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय हल्की, मध्यम बारिश होती रही. रातभर लोग बिना बिजली के परेशान रहे. क्षेत्र में दोपहर बाद तक बिजली नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. दिनभर मोबाइल चार्जिंग को लेकर लोग भटकते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है