Madhubani News : चकदह में बंच केबल में आग लगने से कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

गर्मी बढ़ने के कारण बंच केबल जलने की शिकायतें में बढ़ोतरी हो गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 11, 2025 9:48 PM

मधुबनी. गर्मी बढ़ने के कारण बंच केबल जलने की शिकायतें में बढ़ोतरी हो गयी है. रविवार को नंद नगर चकदह में बंच केबल में आग लग जाने से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. नंद नगर के अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी रघुनाथ यादव, शंकर यादव, नीरज चौधरी, चंद्रशेखर यादव सहित अन्य उपभोक्ताओं ने कहा कि रविवार को 10 बजे दिन में बंच केबल जलने की शिकायत होने के बाद पहले चकदह फीडर में फोन कर शिकायत की गयी. लेकिन किसी तरह के समाधान नहीं होने के बाद फिर विभाग के सहायक अभियंता को भी फोन किया, लेकिन चार बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई. उपभोक्ता का कहना है कि विभाग का सभी दावा गर्मी के समय में फेल हो जाती है. उपभोक्ता रघुनाथ यादव ने कहा कि पोल पर झाड़ी लगे रहने से कईबार अवगत कराया गया, लेकिन बिजली तार व पोल पर से झाड़ी की सफाई नहीं की गयी. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा है कि मिस्त्री की टीम बंच केबल बदलने का काम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है