Madhubani : चौक चौराहों से हटाये गये होल्डिंग व बैनर पोस्टर

बिस्फी विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को कराए जाएंगे. इसे लेकर प्रशासनिक सभी तैयारियां तेज कर दी गई है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | October 7, 2025 4:39 PM

बिस्फी . बिस्फी विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को कराए जाएंगे. इसे लेकर प्रशासनिक सभी तैयारियां तेज कर दी गई है. जहां मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधा के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. वही आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर लगे पोस्ट को अभियान चला कर हटाया गया. बीडीओ वसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अनुराग कुमार एवं आदित्य कुमार भगत के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कई चौक चौराहे, सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर व होल्डिंग को हटाया गया. यह अभियान नुरचक, घजवा, भैरवा, परसौनी सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी चलाया गया. बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा. वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रखंड में अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों कई क्षेत्रों में पहुंच गई है. फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है. जिसे चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाया जा सके. अर्धसैनिक बलों की तैनाती से भय मुक्त वातावरण तैयार किया जा रहा है. ताकि मतदाता बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है