पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद

लौकहा थाना क्षेत्र से अपह्रत लड़की को पुलिस ने वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के सरायरंजन से बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:10 PM

खुटौना. लौकहा थाना क्षेत्र से अपह्रत लड़की को पुलिस ने वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के सरायरंजन से बरामद किया है. बता दें कि अपहृत लड़की को सरायरंजन के मो. कैफ से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन बाद लड़का उसके गांव आया और लड़की को लेकर चला गया. लड़की के पिता ने थाना में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार प्रथम ने लड़की के मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर सरायरंजन पहुंचकर लड़की एवं लड़का मो. कैफ को उनके घर से बरामद कर लिया. लड़का को थाना के हवालात में बंद कर रखा गया है. लड़की को मेडिकल एवं दफा 164 के बयान के लिए मधुबनी भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version