Madhubani News : पुलिस ने 720 किलो नेपाली अखरोट, शैंपू व फेस क्रीम किया जब्त

स्थानीय थाने की पुलिस ने एक घर से नेपाली अखरोट, शैंपू व ग्लो एंड लवली क्रीम जब्त किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 13, 2026 10:04 PM

Madhubani News : मधवापुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने एक घर से नेपाली अखरोट, शैंपू व ग्लो एंड लवली क्रीम जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर अपर थानाध्यक्ष निशु कुमारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव स्थित जामुन दास के घर मे छापेमारी की गयी. इस दौरान घर में तलाशी के दौरान 10 किलो का 72 बोरी नेपाली अखरोट, 56 कार्टन सनसिल्क शैपू प्रत्येक कार्टन में 80 एमएल का 60 शैपू तथा एक कार्टन में 25 एमएल का 50 पीस ग्लो एंड लवली क्रीम बरामद किया. घर मे मौजूद एक महिला ने बताया कि जामुन दास घर पर नहीं है. उसने घर में रखे सामान का कोई कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस जब्त सामान के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है