Madhubani News : पुलिस थाना क्षेत्र में सख्ती से कर रही रात्रि गश्ती

प्रखंड के तीनों थाना खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां की पुलिस रात्रि गश्ती बढ़ा दी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 9, 2025 10:34 PM

खुटौना. प्रखंड के तीनों थाना खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां की पुलिस रात्रि गश्ती बढ़ा दी है. तीनों थानाध्यक्ष क्रमशः नितीश कुमार, शंकर शरण दास तथा बिपिन कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल रात्रि गश्ती तेज कर दी है. पुलिस बल ने रात्रि गश्ती के दौरान खासकर संदिग्ध व्यक्ति तथा नेपाल की ओर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है. एसडीपीओ सुधीर कुमार तथा इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा थाना क्षेत्रों में खुद रात्रि में गाड़ी रोककर सघन तलाशी कर रहे हैं. लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बोर्डर, बंदरझुलली चौक तथा नटवा टोल चौक, खुटौना थाना क्षेत्र के कोसी नहर चौक, हुदरा, परसाही तथा एसएच 51 एवं ललमनियां में धनुषी, घोरमोहना तथा ललमनियां बॉर्डर क्षेत्र में हालात को देखते हुए जांच पोस्ट लगा रखा ,. ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है