Madhubani News : पुलिस ने दो फरार वारंटियों को पकड़ा

स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात जहलीपट्टी गांव में छापेमारी कर दो फरार वारंटियों को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | August 24, 2025 10:04 PM

घोघरडीहा. स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात जहलीपट्टी गांव में छापेमारी कर दो फरार वारंटियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरमीत मंडल और राजकुमार शर्मा के रूप में हुई. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानतीय वारंट के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. गिरफ्तार दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है