Madhubani News : पुलिस ने तीन युवकों को कट्टा के साथ पकड़
गुरुवार की देर शाम कट्टा सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह बातें एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही.
फुलपरास. गुरुवार की देर शाम कट्टा सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह बातें एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने व हथियार तस्कर, अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पूरे जिला में अभियान चलाया. इसी क्रम में फुलपरास थाना क्षेत्र से फुलपरास पुरवारी टोला निवासी रौशन कुमार व किसनीपट्टी निवासी गणेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. धराये युवकों के मोबाइल में हथियार के साथ फोटो था. इसके बाद थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुअनि निरंजन कुमार, सअनि का टीम बनायी. इसके बाद दोनों युवक के बताये अनुसार, पुरवारी टोल निवासी कुंदन कुमार के घर पर छापेमारी की, तो एक कट्टा व 50 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुअनि निरंजन कुमार, पुअनि विनीता साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
