Madhubani News : पुलिस ने पांच वारंटी को किया गिरफ्तार

लौकहा व ललमनियां थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों से पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | October 16, 2025 10:26 PM

खुटौना. लौकहा व ललमनियां थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों से पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लौकहा पुलिस ने बटेनमारी गांव से रामप्रसाद साह, रामबाबू साह व सूरज साह को गिरफ्तार किया है. तीनों वारंटियों पर मारपीट से संबंधित मामला वर्ष 2006 में दर्ज करायी गयी थी. वहीं, पुलिस ने शराब तस्करी मामले में फुलपरास थाना क्षेत्र के रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर ललमनियां की पुलिस ने भी वर्ष 2016 के मारपीट से संबंधित मामले में एक वारंटी को पकड़ा है. पूछताछ में उसने अपना नाम शिवनारायण यादव बताया. वह थाना क्षेत्र के धनुषी गांव का रहने वाला है. जिसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है