Madhubani News : पाइप क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

शहर में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं.

By GAJENDRA KUMAR | May 10, 2025 10:20 PM

मधुबनी. शहर में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. वहीं, नलजल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई दिनों से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. वार्ड 43 में नलजल योजना से पांच सौ से अधिक परिवारों को पेयजल की आपूर्ति होती है, लेकिन पाइप फटने के कारण लोगो को गंदा पानी मिल रहा है. प्रत्येक दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. हॉस्पिटल रोड में सड़क पर बिन बरसात पानी लग जाने के कारण लोगों को कहीं आने जाने में परेशानी हो रही है. नगर निगम के वार्ड नंबर एक जितवारपुर में नगर निगम की ओर से दो सबमर्सिबल लगाया गया है. लेकिन लोगों के घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी नहीं मिल रहा है. वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि लगभग 450 परिवार इसी सबमर्सिबल से पानी पीते है. उन्होंने कहा कि सबमर्सिबल तो लगा दिया गया, लेकिन पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है