Madhubani News : तेज रफ्तार पिकअप रेलिंग से टकराई, एक की मौत

एनएच 27 अररिया संग्राम थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 के डिवाइडर से पिकअप टकरा गयी.

By GAJENDRA KUMAR | July 5, 2025 10:14 PM

झंझारपुर. एनएच 27 अररिया संग्राम थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 के डिवाइडर से पिकअप टकरा गयी. जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पहचान वैशाली सराय निवासी जय गोविंद राय (50 ) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार (50) निवासी ताजपुर, समस्तीपुर ने अपने पिकअप में अनान्नास लोड कर पश्चिम बंगाल के विधान नगर से ताजपुर के लिए किराए पर बुक किया था. वाहन में उनके साथ जय गोविंद राय (50) निवासी सराय, वैशाली भी थे. कोसी टोल प्लाजा पार करने के बाद ड्राइवर जय गोविंद राय को नींद आने लगी, जिसके बाद संतोष कुमार और जय गोविंद राय केबिन के ऊपर हुड पर सो गए और गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी सन्नी कुमार नामक व्यक्ति को सौंप दी गई. रात करीब साढ़े 10 बजे, अररिया चौक के पास एनएच 27 पर, चालक सन्नी कुमार ने गाड़ी को तेज और लापरवाही से चलाते हुए सड़क के रेलिंग में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी रेलिंग में फंस गई और संतोष कुमार व जय गोविंद राय गाड़ी से नीचे सड़क पर गिर गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एल.के. मेमोरियल अस्पताल, संग्राम में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में जय गोविंद राय के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. संतोष कुमार के सिर और शरीर में भी चोटें आई हैं. उसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष बलबंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है. संतोष कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें चालक को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है