मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की लोगों की पूजा अर्चना

पंडौल प्रखंड क्षेत्र के बेलाही, ककना गांव में दुर्गा स्थान में श्रद्धालु मंगलवार को अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा अर्चना की. वहीं बुधवार को दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:16 PM

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के बेलाही, ककना गांव में दुर्गा स्थान में श्रद्धालु मंगलवार को अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा अर्चना की. वहीं बुधवार को दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी. आयोजन समिति द्वारा पूजा स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की जा रही है .भव्य पंडाल में चैती दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटने लगती है. श्रद्धालु महिलाएं मंदिर परिसर में खोइंछा भी भरी. वैदिक मंत्रों ,धार्मिक गीत संगीत से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है. कलश स्थापन के दिन से नवाह संकीर्तन किया जा रहा है. वहीं शाहपुर स्थित प्राचीन महावीर स्थान परिसर में रामनवमी के दिन से नवाह संकीर्तन आयोजित किया जाएगा. आयोजन समिति के सदस्य धनंजय कुमार झा ने कहा है राम नवमी पर नवाह संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीण कीर्तन मंडली व आसपास के सरहद, गंगापुर, ककना, हाटी, बटलोहिया, नवहथ सहित अन्य गांव के कीर्तन मंडली को बुलाया गया है.