Madhubani News : भगवान परशुराम जयंती समारोह में लोगों ने भरी हुंकार
भगवान परशुराम जनजागरण मंच के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय होटल के सभागार में भगवान परशुराम जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया.
मधुबनी. भगवान परशुराम जनजागरण मंच के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय होटल के सभागार में भगवान परशुराम जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न भागों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. आयोजित सभा भीड़ से छोटी पड़ गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अरुण कुमार झा ने की. वहीं, मंच संचालन रामनरेश ठाकुर उर्फ चंदन ठाकुर ने किया. संयोजन शंकर झा ने, सह संयोजन संजय पांडेय ने किया. पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव कुमार झा, अनिल कुमार झा, आनंद जी, किशोर कुमार झा, डा. आरएस पांडेय सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा ने कहा कि षंडयत्र के तहत ब्राह्मणों के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास हो रहा है. कोई उन्हें आर्य कहकर इस देश मूलवासी मानने से हीं इंकार करते हैं, तो कोई इस देश मे सारे समस्या के पीछे ब्राह्मण का ही हाथ होने का परसेप्शन फैला रहे हैं. कहा कि जो ब्राह्मण समाज देश के एकता अखंडता और आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उसी समाज को जड़ मूल से मिटाने की साजिश हो रही है. सभी भेदभाव को भुलाकर ब्राह्मणों के साथ हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरुद्ध सबको लड़ना होगा. विधायक संजीव झा ने कहा कि आज हमारे समाज के साथ सभी स्तर पर भेदभाव हो रहा है, हमारे आने वाले पीढ़ी को सभी दृष्टिकोण से समाप्त करने की साजिश हो रही है. हमे एकजुट होकर मुकाबला करनी है. दिल्ली विश्वविद्यालय से आए हुए आनंदजी ने ब्राह्मण समाज के योगदान के विस्तार से व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को आपस में बांटने व समाप्त करने की कुचक्र राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार झा ने कहा कि वर्ष 1990 से पहले देश और प्रदेश की राजनीति में मिथिलांचल की क्या भूमिका होती थी. उसमें बिहार की राजनीति में मधुबनी दरभंगा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती थी और आज हम कंहा पंहुच गए हैं. हमारी राजनीतिक हालात हासिये पर पंहुच गयी है. हम लोग भगवान परशुराम के वंशज हैं, अपने राजनीतिक शक्ति और भागीदारी को फिर से प्राप्त करने के लिए एकजुट हो जांए अन्यथा आने वाली पीढ़ी मुझे माफ नहीं करेगी. अरुण झा ने कहा कि भगवान परशुराम धर्म की स्थापना अधर्म के नाश के लिये इस धरती पर अवतार लिया. आज भगवान परशुराम के आदर्श को समाज के लोगों को अपनाने की जरुरत है. शंकर झा ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार माने जाते हैं. धरती पर हो रहे अन्याय अधर्म और पाप कर्मों का विनाश करने के लिए उनका जन्म हुआ था. वे भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण जैसे महारथियों के गुरु थे. पूरे ब्रह्मांड में उनके जैसा पराक्रमी बीर नहीं हुआ. हमें गर्व है कि हम भगवान परशुराम के वंशज हैं. वहीं जितेंद्र कुमार झा बीरु ने कहा कि आज के इस समारोह में जिस प्रकार का उत्साह व लोगों का समर्थन मिला है, आने वाले दिनों में हम परशुराम के वंशज इसे और आगे ले जायेंगे. हमने समाज को हमेशा ही नया राह दिखाया है. हमारे लिये हर जाति, हर धर्म पूजनीय है, पर कोई हमारे धर्म का अनादर करेगा तो हम उसे बरदाश्त भी नहीं कर सकते. इस कार्यक्रम में महंत रत्नेश्वर दास, डा. नीरज पराशर, हीरा मिश्र, प्रियरंजन पांडेय, डा. संजीव कुमार झा, पवन ठाकुर, मुखिया अरुण चौधरी, मिथिलेश ठाकुर, रौशन कुमार, राकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
