Madhubani News : सीमा पर नेपाल आने जाने वाले लोगों की हो रही जांच

इंडो नेपाल सीमा पर मधवापुर में तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने सीमा पर सख्ती तेज कर दी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 9, 2025 10:37 PM

मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर मधवापुर में तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने सीमा पर सख्ती तेज कर दी है. नेपाल की ओर से आने वाले व नेपाल की ओर जाने वाले सभी लोगों, वाहनों व सामानों की सघन तलाशी ली जा रही है. आने जाने वाले सभी लोगों खासकर संदिग्धों से गहन पूछताछ व आइडी फ्रूफ चेक करने के बाद ही उसे आने या जाने की इजाजत दी जा रही है. एसएसबी के सभी जवान अलर्ट मोड में है. सीमा पर नेपाल आने जाने वाले लोगों की हो रही जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है