Madhubani : बिहार में बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से परेशान हैं लोग

लोहिया आश्रम में सोमवार को पूर्व विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता में समाजवादियों की बैठक हुई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 18, 2025 5:12 PM

फुलपरास . लोहिया आश्रम में सोमवार को पूर्व विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता में समाजवादियों की बैठक हुई. संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एक तरफ राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी की चर्चा जोरों पर है तो दूसरी तरफ सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता का चादर ओढ़ने वाली पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों के पोषक दलों से पैराशूट उम्मीदवार उतारने से गुरेज नही करते है. कहा कि चुनावी साल में सत्ता पक्ष एवं विपक्षी द्वारा डपोरशंखी सौगातों की वर्षा होने लगी है. बिडंबना है कि पिछले 35 वर्षों से बारी बारी से जेपी सैनानी के हाथों में सत्ता शासन रहने के बावजूद बिहार सबसे पिछड़ा एवं गरीब राज्य बना हुआ है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, पलायन, बाढ़ सुखाड़ की ज्वलंत समस्याएं मुंह बाए खड़ी है. बैठक में औसाफ़ लड्डन, सुधीर चौधरी, जयचंद झा, धर्मवीर प्रसाद, श्याम रावत, रामनरेश यादव, लालू प्रसाद यादव, गुदर सदाय, काशिद्र यादव, प्रशांत झा, बाबूलाल चौपाल, राजेद्र यादव, आलोक कुमार यादव, सुरेश चंद्र चौधरी, सूर्यनारायण यादव, रामेश्वर भारती, उमेश भिंडवार, शशि रंजन, श्याम चंद्र यादव सहित काफी संख्या में समाजवादी नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है