Madhubani News : टीपीसी भवन में शांति समिति ने की बैठक
टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने की.
बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने की. मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और देश के माहौल पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है कि विधि व्यवस्था के साथ शांति माहौल में जीवन यापन करें. वहीं, भारत-पाकिस्तान के तनाव को ध्यान में रखते हुए सजग और सतर्कता के साथ अपवाहो से बचें. शांति बनाए रखने की अपील की. सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. अफवाह, भड़काऊ गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारी से सर्तक रहने और किसी भी स्थिति से पुलिस से संपर्क में रहने की अपील की गई. उपस्थित लोगों ने देश के सैन्य सेवक की तारीफ करते हुए अपने सैनिकों पर गर्व होने की बात कही. बैठक में सीओ संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राज किशोर पंडित, औंसी थानाधक्ष विकास कुमार, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, सतीश प्रसाद मेहता, अमरेश कुमार झा, अविनाश पासवान, उदगार यादव, मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबलू, सूरज यादव, सुनील कुमार चौधरी, मो. कपिल, मो. मुन्ना, राजेंद्र पासवान, आनंद यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
