Madhubani News : दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांति समिति ने की बैठक

प्रखंड के खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना परिसर में दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | September 16, 2025 10:28 PM

खुटौना. प्रखंड के खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना परिसर में दुर्गा पूजा के लिए शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता खुटौना में सीओ विजय प्रकाश, लौकहा में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा ललमनियां के थानाध्यक्ष अभिशेष कुमार ने किया. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा मनाने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं, थानाध्यक्षों ने अपना मोबाइल नंबर साझा कर कहा कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति व उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों पर नजर पड़ने पर तुरंत सूचना दें. कहा कि मीना बाजार, मौत का कुआं एवं खेल तमाशे की जगह ज्यादा भीड़ होने पर खास नजर रखने तथा मेला कमेटी के सदस्यों को वहां विशेष रूप से गश्ती लगाने की हिदायत दी. बैठक में मिंटू शहजादा, मुखिया उमेश दास, पिंटू अरगडीया, राजेश साह, देवनारायण साह, मुखिया संजीव साह, कपिलेशवर यादव, अरूण कुमार वर्मा, सरपंच रोबिन साह, मो मसीहा, उप मुखिया कृष्ण कुमार पंडित, मो जान मंसूरी, नागेश्वर साह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है