क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जायेगा : विकास
बासोपट्टी में नए थानाध्यक्ष के रूप में विकास कुमार ने शनिवार को योगदान दिया.
बासोपट्टी. बासोपट्टी में नए थानाध्यक्ष के रूप में विकास कुमार ने शनिवार को योगदान दिया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में चैन, अमन शांति व्यवस्था पहली प्राथमिकता रहेगी. शराब माफियाओं को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. अपराधी तत्व के लोगों को चिह्नित किया जायेगा. जिन पर पैनी नजर रहेगी. योगदान लेने के बाद नए थानाध्यक्ष को मिथिला परंपरा के तहत कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. कहा कि क्षेत्र में सभी अधिकारियों को गश्ती बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया. नये थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जायेगा. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआइ अशरफ अली, मुन्ना कुमार, पीएसआइ राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
